राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम
राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज फिरोजाबाद में पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी संस्कृत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज फिरोजाबाद में पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी संस्कृत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता हिमांशु शर्मा,ई.एल.सी.सहायक नोडल अधिकारी फिरोजाबाद रहे। प्राचार्य प्रो कांती शर्मा व हिमांशु शर्मा एवं समस्त प्राध्यापकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।
प्राचार्य प्रो कांती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के कर्णधार है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंग है। आपका एक वोट देश की उन्नति में भागीदार होगा। इसलिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं और अन्य लोगों को प्रेरित करें।

