समस्तीपुर में छात्र की गोली मारकर हत्या, रूम पार्टनर पर हत्या का शक, क्षेत्र में सनसनी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित तिरहुत अकादमी के सामने वाली गली में रविवार की सुबह एक मकान से युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/समस्तीपुर। समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित तिरहुत अकादमी के सामने वाली गली में रविवार की सुबह एक मकान से युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।पुलिस ने जब शव की जांच की तो पता चला कि मृतक की आंख में गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान खानपुर के राहुल कुमार के रूप में हुई है।

जो समस्तीपुर में किराए के मकान में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे।पुलिस के अनुसार,राहुल कुमार अपने एक रूम पार्टनर के साथ किराए के मकान में रहते थे।शव मिलने के वक्त मकान में रहने वाले अन्य छात्र भी अपने कमरों में ताला लगाकर नदारद थे,और मकान मालिक भी बाहर ही रहते हैं।

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने आशंका जताई है कि रूम पार्टनर ने ही किसी विवाद में गोली मारकर हत्या की है।पुलिस ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि मृतक ने हत्या से पहले हत्यारे का प्रतिरोध भी किया था।

Read More ‘वंदे मातरम्’ ने आजादी के आंदोलन को दिशा दी, स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट रखा: अमित शाह

घटना के बाद से ही मृतक का रूम पार्टनर फरार है,जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।यह इलाका काफी रिहायशी है और आस-पास में कई कोचिंग संस्थान और पीजी हैं,जहां बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं।सुबह में स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई।

Read More अवैध घुसपैठिए रोजगार छीनते हैं, देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं : अमित शाह

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है।मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है और इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच में जुटी है।