विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, औरंगाबाद में 47 डेटोनेटर बरामद, नक्सली के मंसूबों पर फिरा पानी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले,औरंगाबाद जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले,औरंगाबाद जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है।जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम ने मदनपुर थाना क्षेत्र की लडुइया पहाड़ी पर चलाए गए सघन छापेमारी अभियान में 47 डेटोनेटर और उनसे जुड़े तार बरामद किए हैं।

प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुस, सुरक्षाकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस विस्फोटक सामग्री को पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखा है।सूचना की सत्यता की पुष्टि होने के बाद,औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल लडुइया पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

छापेमारी के दौरान,टीम को छिपाकर रखे गए 47 डेटोनेटर और तार मिले,जिन्हें बाद में सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।प्रशासन का दावा है कि इस सफल कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूट गई है और उनका मनोबल काफी गिरा है।

सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। यह बरामदगी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Read More सुपौल में बाढ़ का विकराल रूप, कोसी नदी के रौद्र ने मचाई तबाही, 700 घरों में घुसा पानी, लोग नाव से निकलने को मजबूर

संबंधित समाचार