परमार्थ सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामान का वितरण एवं महारक्तदान शिबिर का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

दीपावली के शुभ अबसर पर जरूरतमंद लोगों के त्योहार को रोशन करने के लिए विशेष रियायती दरों पर परमार्थ सेवा समिति, मुंबई की तरफ से खाद्य सामान देने की व्यवस्था मारवाड़ी कमर्शियल स्कूल, चीरा बाजार मे किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। परमार्थ सेवा समिति, मुंबई द्वारा अपने चैरिटी और सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को खाद्य सामान का वितरण और महारक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण बियानी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

दीपावली के शुभ अबसर पर जरूरतमंद लोगों के त्योहार को रोशन करने के लिए विशेष रियायती दरों पर परमार्थ सेवा समिति, मुंबई की तरफ से खाद्य सामान देने की व्यवस्था मारवाड़ी कमर्शियल स्कूल, चीरा बाजार मे किया गया। खाद्य सामान में 2 किलो शक्कर, 1 किलो रवा, 1 किलो पोहा, 1 लीटर तेल, 500 ग्राम मैदा और 500 ग्राम बेसन के 1100 पैकेट बनाकर जरूरतमंदों में वितरित किये गए । इस अबसर पर परमार्थ सेवा समिति के ट्रस्टी डॉ गोपाल बियानी, डॉ उत्तम जैन, संतोष सोमानी, आनन्द प्रकाश गुप्ता (मित्तल), राजेश माहेश्वरी, कमल किशोर राठी, सुनील मंडलोई, विशेष अतिथि विष्णु बंसल के साथ काफी सदस्यों ने वितरण में भाग लिया ।

परमार्थ सेवा समिति, मुंबई द्वारा 203 बॉ महारक्तदान शिविर घाटकोपर रेल्वे स्टेशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । शिविर में 90 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया । शिविर में परमार्थ सेवा समिति के डॉ उत्तम जैन, संतोष सोमानी, आनन्द प्रकाश गुप्ता (मित्तल), सूरजभान अग्रवाल, कमल किशोर राठी, सुनील मंडलोई के साथ काफी लोगो ने शिविर में भाग लिया । सभी रक्क्तदाताओ को प्रमाणपत्र दिया गया । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में के. जे. सोमैया कॉलेज और नायर हॉस्पिटल के डॉ और मेडिकल टीम का विशेष सहयोग रहा । व्यवस्था अनिल गरे ने की । परमार्थ सेवा समिति, मुंबई पिछले 16 बरसों से लगातार महारक्तदान शिबिर का आयोजन कर रही है । संस्था के अभी तक 203 शिविर के माध्यम से 20000 से ज्यादा यूनिट ब्लड एकत्रित कर गर्वनमेंट हॉस्पिटल्स को दे चुकी है । परमार्थ सेवा समिति द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन लोकल रेलवे स्टेशन सी. एस. टी., चर्चगेट, दादर, अंधेरी, घाटकोपर, ठाणे, वाशी आदि में किया जाता हैं।

संबंधित समाचार