आधारहीन आरोपों से मेरी राजनीति खत्म करने की साजिश सफल नहीं होगी : अशोक चौधरी

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को जद(यू)प्रदेश कार्यालय,पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की और प्रदेश भर से आए आमजन की समस्याओं को सुना।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को जद(यू)प्रदेश कार्यालय,पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की और प्रदेश भर से आए आमजन की समस्याओं को सुना।उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रो.नवीन आर्य चंद्रवंशी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री अशोक चौधरी ने अनर्गल और आधारहीन आरोपों के सहारे उनकी राजनीति को खत्म करने की कथितसाजिश पर कड़ा पलटवार किया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह साजिश कभी सफल नहीं होने वाली है।उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा,चुनाव नज़दीक है,इसलिए जनता के अदालत में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।श्री चौधरी ने अपनी संपत्ति के संबंध में लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि उनका जीवन खुली किताब की तरह है और उनकी संपत्ति का प्रत्येक विवरण सार्वजनिक रूप से घोषित है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।श्री चौधरी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।
उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश की महिलाओं के जीवन में स्थायित्व लाने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में देश की ऐसी पहली योजना है।इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।उन्होंने दृढ़ता से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कोई चेहरा टिकने वाला नहीं है और प्रदेश की 14 करोड़ जनता का विश्वास और स्नेह उनके प्रति अटूट है।