राजस्थान बन रहा है निवेश स्थान : शेखावत
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि उद्योग स्थापना के लिए भूमि, ऊर्जा, जल, कच्चा माल एवं शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित वातावरण पांच अनिवार्य आधार स्तंभ हैं।
जयपुर, भाषा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि उद्योग स्थापना के लिए भूमि, ऊर्जा, जल, कच्चा माल एवं शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित वातावरण पांच अनिवार्य आधार स्तंभ हैं और सभी आयामों पर मजबूत स्थिति राजस्थान को 'निवेश स्थान' के रूप में विकसित कर रही है। शेखावत ने कहा कि किफायती एवं पर्याप्त भूमि उपलब्धता, अक्षय ऊर्जा उत्पादन में राष्ट्रीय नेतृत्व, जलापूर्ति संरचना के सुदृढ़ीकरण, सुरक्षित वातावरण तथा मजबूत सड़क एवं परिवहन तंत्र के कारण राजस्थान निकट भविष्य में देश का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा है।
केंद्रीय मंत्री 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' कार्यक्रम में एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि राजस्थान किफायती भूमि उपलब्धता के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में निवेशकों के लिए अत्यंत अनुकूल स्थिति प्रस्तुत करता है। ऊर्जा क्षेत्र में राज्य लगातार प्रगति कर रहा है और अक्षय व पवन ऊर्जा में देश में पहले स्थान पर है। इससे उद्योगों को पर्याप्त ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
धिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि जल उपलब्धता को लेकर राज्य सरकार द्वारा राम जलसेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता जैसी परियोजनाएं तेज गति से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से राजस्थान में भविष्य में जल संकट की संभावना नगण्य रहेगी।उन्होंने राज्य की शांतिपूर्ण सामाजिक संरचना, मजबूत कानून-व्यवस्था, उत्कृष्ट सड़क नेटवर्क तथा निरंतर विस्तार हो रहे औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रदेश की प्रमुख ताकत बताते हुए कहा कि ये सभी मिलकर निवेशकों को सुरक्षित, स्थाई और भरोसेमंद वातावरण प्रदान करते हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस हमारी साझी विरासत का उत्सव होने के साथ-साथ विचारों के आदान-प्रदान एवं अनुभव साझा करने तथा राजस्थान के भविष्य को और मजबूत बनाने के लिए संवाद का एक खुला मंच है।उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रवासी राजस्थानियों की हर समस्या का समाधान राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

