जालंधर के 11 स्कूलों में बम की झूठी खबर फैली

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जालंधर के कई विद्यालयों में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और प्राधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं सुरक्षा उपायों को लागू करने की कार्रवाई की।

जालंधर, भाषा। जालंधर के कई विद्यालयों में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और प्राधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं सुरक्षा उपायों को लागू करने की कार्रवाई की।एक अधिकारी ने बताया कि यह खबर जांच के बाद अफवाह साबित हुई।ईमेल के जरिए 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने शहर में जांच की।एक अभिभावक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें बताया गया था कि बिजली संबंधी कुछ गड़बड़ी हुई है और हमें अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए कहा गया।’’

केएमवी स्कूल में मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) (उत्तर) संजय कुमार ने कहा, "स्कूल के प्रधानाचार्य के ईमेल पर धमकी मिली थी कि इमारत को बम से उड़ा दिया जाएगा।"उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत स्कूल परिसर की तलाशी ली।कुमार ने कहा, "विध्वंस रोधी दल ने भी परिसर की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।"एक छात्र ने बताया कि वह परीक्षा दे रहा था तभी एक शिक्षक ने कहा कि बिजली चली गई है और सभी छात्रों को मैदान में इकट्ठा होने का आदेश दिया।इससे पहले 12 दिसंबर को अमृतसर के कई विद्यालयों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई।

इस बीच, जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने कहा, "व्यापक तलाशी अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई।"पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने कहा, "अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और ये धमकियां जनता के बीच अनावश्यक दहशत पैदा करने के उद्देश्य से दी गई प्रतीत होती हैं।"उन्होंने बताया कि धमकी भरे ईमेल के स्रोत की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।दोनों अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि छात्रों और जनता की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संबंधित समाचार