बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में कांठ के दो युवकों ने जीता गोल्ड और सिल्वर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मेरठ में आयोजित उत्तर प्रदेश स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में कांठ क्षेत्र के दो युवकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मेरठ में आयोजित उत्तर प्रदेश स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में कांठ क्षेत्र के दो युवकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से खेल और फिटनेस प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।14 दिसंबर को मेरठ में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कांठ स्थित दा रॉयल फिटनेस जिम से दो प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें जिम के संचालक फुरकान खान और उनके शिष्य नरेंद्र प्रजापति शामिल रहे।कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच फुरकान खान ने उत्कृष्ट फिटनेस, बॉडी स्ट्रक्चर और प्रस्तुति के आधार पर प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

वहीं उनके शिष्य नरेंद्र प्रजापति ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता।मेडल जीतकर सोमवार को कांठ लौटने पर दोनों खिलाड़ियों का दा रॉयल फिटनेस जिम में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिम संचालक फुरकान खान ने बताया कि उनके फिटनेस सेंटर में लगभग चार दर्जन युवक नियमित रूप से फिटनेस के लिए आते हैं।

जिनमें से करीब आधा दर्जन युवक बॉडीबिल्डिंग को करियर के रूप में आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि युवाओं में फिटनेस और खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक युवाओं का उनके जिम में पूरा मार्गदर्शन किया जाएगा। इस सफलता से कांठ क्षेत्र के युवाओं को नई प्रेरणा मिली है।

Read More विदेशी आक्रांता हमारे आदर्श नहीं हो सकते: योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार