नवीपुर तिराहे पर बिना नम्बर का ओवरलोड ई-रिक्शा पलटा, बुजुर्ग घायल
घटना की जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पहुँचे, लेकिन मौके पर मौजूद घायल बुजुर्ग के परिजन उनसे उलझ गए और वीडियो नहीं बनाए जाने की बात कहते रहे।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित नवीपुर तिराहे पर बिना नम्बर चल रहा एक ओवरलोड ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसके नीचे दबकर एक बुजुर्ग घायल हो गए। प्रशासन की सख्ती के बावजूद शहर में बिना नम्बर और ओवरलोड ई-रिक्शाओं का संचालन लगातार जारी है, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पहुँचे, लेकिन मौके पर मौजूद घायल बुजुर्ग के परिजन उनसे उलझ गए और वीडियो नहीं बनाए जाने की बात कहते रहे। इससे यह सवाल उठने लगा कि आखिर परिजन मीडिया से क्या छिपाना चाह रहे थे बुजुर्ग का इस उम्र में ई-रिक्शा चलाना या फिर बिना नम्बर के ई-रिक्शा का संचालन।प्रकरण पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

