मिशन शक्ति : राजकीय महाविद्यालय में जन जागरूकता रैली का आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार ने की, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में वास्तविक परिवर्तन तभी संभव है जब युवाओं में जागरूकता और संवेदनशीलता दोनों का विकास हो।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आमजन को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, शिक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार ने की, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में वास्तविक परिवर्तन तभी संभव है जब युवाओं में जागरूकता और संवेदनशीलता दोनों का विकास हो। रैली में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्लेकार्डस, नारों और संदेशों के माध्यम से महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और समान अवसरों के समर्थन में जन-जन को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

