ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार हित में विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेशभर में तहसील स्तर पर पत्रकारों के हित से जुड़े मांगपत्र क्षेत्रीय विधायकों को सौंपे गए।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेशभर में तहसील स्तर पर पत्रकारों के हित से जुड़े मांगपत्र क्षेत्रीय विधायकों को सौंपे गए। इसी क्रम में टूंडला तहसील इकाई के अध्यक्ष विमल किशोर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने विधायक प्रेम पाल धनगर की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि सतेंद्र बघेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में तहसील स्तर पर संवाददाताओं को मान्यता देने हेतु शासनादेश में संशोधन, पत्रकार हितों की रक्षा के लिए स्थायी समितियों का गठन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड व रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा, प्रदेश स्तर की पत्रकार मान्यता समितियों में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल करने, लखनऊ में कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की मांगें प्रमुख रहीं।

साथ ही पत्रकारिता के दौरान उत्पन्न विवादों में एफआईआर से पहले सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग भी उठाई गई।ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष फिरोजाबाद सोमेंद्र पोनिया, तहसील अध्यक्ष विमल किशोर, महासचिव योगेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम, कैलाश चंद्र, कपिल देव, धीरज बघेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार