तहसील में हुई शोकसभा, दी श्रद्धांजलि
मंगलवार को महेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। दि बार एसोसियेशन सासनी इकाई के अधिवक्ता वकील सिंह तौमर की माताजी का निधन होने पर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में शोकसभा का अयोजन किया। जिसमंें सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी।
मंगलवार को महेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए एक दिन के लिए अपना काम बंद रखा। इस दौरान तहसील परिसर के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

