खरंजा निर्माण में ग्रामीण बने रोड़ा, नोंक-झोंक के बाद हुआ शुरू

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नल पाईप लाईन डालने के बाद खुर्द-बुर्द हो गया था ग्राम पंचायत निधि से बनाया जा रहा रास्ता।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। गांव रूदायन में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल ही जीवन है योजना के तहत खडंजा खोदकर नल की टोंटियां लगा दी गईं। उसके बाद खडंजे को यूं ही छोड दिया गया। ठेकेदार से कई बार मिन्नतें करने के बाद भी उसे ठीक नहीं कराया गया। जब ग्राम पंचायत ने सही कराने का कार्र शुरू किया तो ग्रामीणों ने रोडा लगा दिया। काफी नोंक झोंक के बाद काम शुरू किया गया।

बता दें कि काफी दिनों से गांव के खंडजों की हालत काफी खस्ता थी। इसके बावत ग्रामीणों ने कई बार अफसरों से मिन्नत की और समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की मगर किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी। मगर जब ग्रामीण आंदोलन के लिए आगे आए तो अफसरान जाग गये। तब ग्राम पंचायत ने इन खडंजों को ठीक कराने का जिम्मा लिया और ग्राम पंचायत निधि से खंडजा बनना शुरू हुआ। मगर तभी कुछ ग्रामीणों ने रोडा अटका दिया। इसे लेकर काफी नोंक झोंक हुई। तब ग्राम प्रधान बंटी सिंह ने आगे आकर लोगों को समझाया और खडंजा निर्माण शुरू कियागया।

ग्राम प्रधान बंटी सिंह ने बताया कि खडंजा काफी दिनों से खुर्द-बुर्द पडा था जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी भी हों रही थी, साथ ही नालियों का पानी टूटे खंडजों पर आ जाता था जिससे जलभरावकी स्थिति पैदा हो जाती थी। अब ग्राम पंचायत निधि से खडंजा निर्माण कार्र कराया जा रहा है जो शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा।

वहीं खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में खंडजा निर्माण कार्र शुरू करा दिया है, शीघ्र ही अन्य गांव के खडंजों को दुरस्तीकरण कराया जाएगा।

Read More थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से दहशत, पुलिस व्यवस्था नाकाम

संबंधित समाचार