हाईकोर्ट बेंच मुद्दा : दि बार एसोसिएशन के आव्हान पर 17 दिसंबर को मुरादाबाद बंद एवं प्रदर्शन
बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप बडोला रहे।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। शुक्रवार को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के सभागार में हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आव्हान पर 17 दिसंबर 2025 को होने वाले बंद एवं प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप बडोला रहे।
बैठक का संचालन बार के महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने किया। बार के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिसमें उत्तर प्रदेश के 26 जिले और 6 मंडल आते हैं। जिसकी आबादी पूरे भारत के आधे राज्यों से ज्यादा है लेकिन उसके बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पूरी आबादी को सस्ते और सुलभ न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है जिस कारण आज आम आदमी को न्याय मिल नहीं पा रहा है इसलिये हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग करते आये हैं|
बार के महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि बार एसोसिएशन के प्रयासों से आज जन सामान्य में यह धारणा धीरे-धीरे जागृत हुई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग सिर्फ अधिवक्ताओं की मांग नहीं है अपितु यह पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आम जनता की मांग है जिन्हें हाई कोर्ट दूर होने के कारण सस्ते और सुलभ न्याय से वंचित होना पड़ता है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई हाई कोर्ट की बैंच ना होने का नुकसान अधिवक्ताओं से ज्यादा आम जनता को है और उससे भी ज्यादा यह सरकारी कर्मचारियों को है जिन्हें अधिकतर मामलों में विभाग की ओर से पैरवी करने के लिए सरकारी छुट्टी में से छुट्टी लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट जाना पड़ता है, जिससे उनका कार्य भी प्रभावित होता है।
अन्य संगठनों से आए हुए पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भी बार एसोसिएशन के द्वारा 17 दिसंबर 2025 को बुलाए गए मुरादाबाद बंद का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक सरकार जागेगी नहीं वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए मुरादाबाद के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और जिस भी हद तक उन्हें जाकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच मिलेगी वह उसे हद तक जाकर आंदोलन करेंगे व हम सभी अपनी पूरी टीम के साथ इस बंद एवं प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट,सवर्ण आर्मी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मांग को लेकर अपना समर्थन पत्र दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष एवं महासचिव को सौंपा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन, ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन, जोनल टैक्स बार एसोसिएशन, मुरादाबाद टैक्स बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन ऑफ टैक्स, टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन।
समाजवादी पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, शिवसेना ,अपना दल, आम आदमी पार्टी , किसान यूनियन, भारतीय जनता पार्टी, फ्रीडम फाइटर संगठन, वैश्य जागरूक मंच, नागरिक जन सुरक्षा कल्याण समिति, आप सबकी रसोई, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, सवर्ण आर्मी, मुरादाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स वेलफेयर सोसाइटी(रजि0),सर सैय्यद एजुकेशनल सोसाइटी,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा,आर्य समाज।
एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन मूवमेंट, व्यापारी सुरक्षा फोरम, व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल, लघु उद्योग व्यपार मंडल, अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, क्षत्रीय महासभा, अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ, डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता कल्याण परिषद पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

