थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से दहशत, पुलिस व्यवस्था नाकाम
लोग बोले ना चोर पकड़े जा रहे, ना वारदातें रुक रहीं
सनसनीखेज चोरी फौजी के बंद घर में लाखों की नकदी व भारी सोने के जेवरात साफ, पुलिस सतर्क, आसपास के कैमरे खंगाले
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, चंदौसी। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला उस समय सनसनी का कारण बन गया जब भारतीय सेना में तैनात जवान हरबान खान के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी और भारी मात्रा में जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
घटना ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।ग्राम धन्यावली निवासी हरबान खान वर्तमान में गुजरात में पोस्टेड हैं। उनकी पत्नी सहमवर बच्चों की पढ़ाई के लिए चंदौसी में रह रही हैं। वह हर शनिवार गांव चली जाती हैं और बीते शनिवार को भी करीब 3 बजे गांव के लिए निकल गई थीं। घर पूरी तरह बंद था। रविवार सुबह हरबान के पिता बाबूखान दवाई लेने चंदौसी आए थे। जैसे ही वह मकान के सामने पहुंचे, मेन गेट का टूटा ताला देखकर वह सन्न रह गए।
उन्होंने तुरंत बहू सहमवर और छोटे बेटे खालिद खान जो यूपी पुलिस में तैनात हैं को सूचना दी। दोनों मौके पर पहुंचे तो घर के भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए—कमरे अस्त-व्यस्त और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। तुरंत चंदौसी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फोरेंसिक रूप से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालना शुरू किया। पीड़िता सहमवर ने तहरीर में बताया कि घर में रखी मकान के बयाने की रकम 7 लाख रुपये नकद चोरी हो गई। इसके अलावा चोर सोने के जेवरात,सोने की चेन,सोने का पेंडल,नथनी,हार,अंगूठी,चांदी व अन्य सामान,पाजेब,गैस चूल्हा,गैस सिलेंडर, लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के अन्य घरेलू सामान कुल चोरी का अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश
कार्यवाहक थाना प्रभारी गिरीश गंगवार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घर के आसपास से गुजरने वाले संदिग्धों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ गतिविधियां दिखाई देने की बात भी सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है, जिन्हें पुलिस खंगाल रही है। उन्होंने कहा तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। फौजी के घर में इतनी बड़ी चोरी के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि चंदौसी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहल्ले के लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर निगरानी कड़ी करने की मांग की है।

