रामगंगा किनारे बना मौत का सेल्फी प्वाइंट, किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में रामगंगा नदी किनारे स्थित करीब 200 फीट ऊंची पानी की टंकी इन दिनों युवाओं के लिए रोमांच का अड्डा बन गई है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में रामगंगा नदी किनारे स्थित करीब 200 फीट ऊंची पानी की टंकी इन दिनों युवाओं के लिए रोमांच का अड्डा बन गई है। यह टंकी अब सोशल मीडिया के लिए ‘मौत का सेल्फी प्वाइंट’ बन चुकी है। हर दिन दर्जनों युवक यहां बिना किसी अनुमति और सुरक्षा के टंकी पर चढ़कर खतरनाक सेल्फी लेते नजर आते हैं, जिससे किसी भी पल बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।स्थानीय लोगों के अनुसार शाम होते-होते यहां भीड़ बढ़ने लगती है। कई बार युवा टंकी के किनारों पर खड़े होकर वीडियो और फोटो बनाते हैं।
हल्की सी फिसलन या संतुलन बिगड़ने पर नीचे गिरना तय है, क्योंकि टंकी के आसपास न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही किसी तरह की निगरानी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद युवक मानने को तैयार नहीं होते। इस ऊंचाई पर चढ़ना न सिर्फ जानलेवा है बल्कि पूरी तरह अवैध भी है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि टंकी के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा ऊपर चढ़ने से रोकने के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
वहीं अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को ऐसे खतरनाक रोमांच से दूर रखें। क्षेत्रवासियों का कहना है कि समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए गए तो यहां कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।फिलहाल पानी की यह टंकी रोमांच खोज रहे युवाओं को आकर्षित कर रही है, लेकिन यहां की लापरवाही किसी भी दिन बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है। प्रशासन की निष्क्रियता और सुरक्षा प्रबंधों की कमी को लेकर लोग गंभीर चिंता जता रहे हैं।

