टूण्डला पुलिस ने 150 बोरी सोडा ऐश चोरी का किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए थाना टूण्डला पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 150 बोरी सोडा ऐश तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया है।

नेशनल एक्सप्रेस, टूण्डला। चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए थाना टूण्डला पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 150 बोरी सोडा ऐश तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया है। चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अनूप पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगला भिकी थाना जसराना (ट्रक चालक), ब्रजेश पुत्र अमर सिंह निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण (ट्रक मालिक) और जुबैर पुत्र सफीक निवासी नकार्सी टोला बाजे वाली गली थाना दक्षिण शामिल हैं।

कैसे हुई वारदात

10 दिसंबर 2025 को पीड़ित ने थाना टूण्डला में तहरीर दी थी कि उसने अशोक केमिकल फिरोजाबाद से सोडा ऐश की 800 बोरी खरीदी थीं, जो सप्लायर द्वारा ट्रक संख्या UP75M3915 से भेजी गई थीं। गाड़ी खाली करते समय गिनती में 150 बोरी कम पाई गईं। इसके बाद ड्राइवर और लेबर ठेकेदार मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर थाना टूण्डला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

Read More सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण 

गिरफ्तारी व बरामदगी

Read More एसआईआर अभियान को गति देने के लिए गुन्नौर में भाजपा का ‘कुंडी खटखटाओ’ जन-जागरण शुरू

पुलिस ने अनूप और ब्रजेश को 11 दिसंबर को जरोली कट, थाना टूण्डला से दोपहर 3 बजे गिरफ्तार किया, जबकि जुबैर को इंडियन वर्क्स फैक्ट्री, थाना दक्षिण क्षेत्र से लगभग 3:40 बजे पकड़ा गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 150 बोरी सोडा ऐश और घटना में प्रयुक्त ट्रक UP75M3915 बरामद किया गया।

Read More रामपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस : जिला अधिकारी ने सुनी शिकायतें, मौके पर निस्तारण 

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल नेत्रपाल तथा कांस्टेबल रजनेश कुमार, रोहित कुण्डु, भूरी सिंह और आशीष ठेनुआ शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

संबंधित समाचार