एसआईआर अभियान को गति देने के लिए गुन्नौर में भाजपा का ‘कुंडी खटखटाओ’ जन-जागरण शुरू
घर-घर पहुंचे कुंडी खटकाओ भाजपा कार्यकर्ता लोगों से की अपील।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, गुन्नौर/बबराला। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान को जिले में समय से पूर्व पूरा कराने के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक जनसंपर्क के जरिए अभियान को नए आयाम दे दिए हैं।
पार्टी ने रविवार से पूरे जिले में ‘कुंडी खटखटाओ जन-जागरण अभियान’ की शुरुआत की, जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर जिला पदाधिकारी तक सीधे जनता के बीच पहुंचकर मतदाता प्रपत्र भरवाने में सहयोग कर रहे हैं। रविवार को गुन्नौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वरलाल सैनी ने नगर पंचायत चेयरमैन खुशबू प्रजापति के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक लेकर अभियान का शुभारंभ किया। बैठक में एसआईआर अभियान के महत्व, प्रक्रिया और लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रहकर हर घर में पहुंचें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता प्रपत्र भरने से वंचित न रह जाए।
शुभारंभ के बाद जिलाध्यक्ष रिंकू और परमेश्वरलाल सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गुन्नौर व बबराला क्षेत्रों में कई मोहल्लों का दौरा किया। दोनों नेता लोगों के घर पहुंचकर दरवाजों की कुंडी खटखटाते हुए मतदाता सूची संबंधित दस्तावेजों की जानकारी लेते रहे। जिन घरों में गणना प्रपत्र नहीं भरे गए थे, वहां मौके पर ही प्रपत्र भरवाए गए और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया।बनेताओं ने स्पष्ट कहा कि मतदान लोकतंत्र का मूल आधार है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी निभाते हुए समय से अपने दस्तावेज और प्रपत्र पूर्ण करने चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नागरिक अपना मुद्दा बीएलओ अथवा क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं से तुरंत साझा कर सकते है। बैठक में जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा कि जिला संगठन ने ओएसआईआर कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा कराने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए प्रत्येक मंडल एवं बूथ स्तर पर विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क बनाए रखेंगी। उन्होंने पदाधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अभियान के दौरान हर गतिविधि की रिपोर्ट जिला संगठन को भेजी जाएगी।
अभियान के शुभारंभ के दौरान नगर पंचायत बबराला के चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिखर गोयल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री सोनू चहल, वरिष्ठ कार्यकर्ता पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में चेयरमैन के पति धर्मेंद्र प्रजापति ने जिलाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया और अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
जन-संपर्क से बढ़ी रफ्तार
अभयान की शुरुआत के साथ ही पूरे गुन्नौर, बबराला और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता तेज हो गई है। पार्टी का दावा है कि आने वाले दिनों में घर-घर संपर्क और बूथवार निगरानी के चलते मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को नई गति मिलेगी, जिससे कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।

