तहसील टूंडला में अमीनों का कार्य बहिष्कार, कथित वसूली व अभद्रता के आरोपों पर प्रदर्शन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शुक्रवार को सामायिक राजस्व संग्रह अमीन एवं नियमित संघ उत्तर प्रदेश, तहसील टूंडला के बैनर तले अमीनों ने कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। शुक्रवार को सामायिक राजस्व संग्रह अमीन एवं नियमित संघ उत्तर प्रदेश, तहसील टूंडला के बैनर तले अमीनों ने कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संगठन के तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में हुए इस विरोध में अमीनों ने आरोप लगाया कि तहसील में तैनात बड़े बाबू अजीत उपाध्याय द्वारा प्रति अमीन 2500 रुपये प्रतिमाह कथित रूप से वसूली बढ़ाने के नाम पर मांगे जा रहे हैं। साथ ही अमीनों का कहना है कि विरोध करने पर बड़े बाबू ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।

धरने में संतोष कुमार, चरण सिंह, राहुल तिवारी, राजेश कुमार, शिव प्रताप सहित अन्य अमीन शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपों की जांच कर कार्रवाई की मांग की।इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजस्व लेखाकार अजीत उपाध्याय (अतिरिक्त कार्य रीडर, उप जिलाधिकारी) ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की थी, जिसमें कुछ संग्रह अमीनों पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे।

उन्होंने कहा कि संबंधित पत्रावलियों पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न किया जाना यह दर्शाता है कि संग्रह अमीनों को प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कारण अमीनों द्वारा कथित रूप से झूठे आरोप लगाकर बिना उप जिलाधिकारी को अवगत कराए धरना शुरू कर दिया गया है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण पर रणनीति तय करने के लिए 15 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट फिरोजाबाद स्थित कर्मचारी सभा कक्ष में सभी साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित समाचार