जाजमऊ में खड़ी डीसीएम का तिरपाल काटकर 60 पेटी अंग्रेजी शराब पार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

चालक गाड़ी में सोता रहा—पुलिस ने दर्ज की FIR, चोरों की तलाश तेज

आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाजमऊ गौशाला क्षेत्र में रात के समय भारी वाहन खड़े रहने से चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। पुलिस की गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र के गौशाला इलाके में शनिवार देर रात शराब तस्करों और चोरों के हौसले एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते दिखे। खड़ी डीसीएम का तिरपाल काटकर चोर अंग्रेजी शराब की 60 पेटियां चोरी कर ले गए, जबकि चालक उसी दौरान गाड़ी में सो रहा था।

सुबह घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया और पीड़ित चालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।मूलरूप से बांदा निवासी दीपक राणा, जो जाजमऊ के गौशाला में किराए पर रहता है, डीसीएम चलाकर शराब की ढुलाई का कार्य करता है। शनिवार देर शाम वह लखनऊ से 454 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर कानपुर पहुंचा था। देर रात होने के कारण वह होटल से खाना लेकर वापस आया और डीसीएम में ही सो गया।सुबह नींद खुली तो दीपक ने देखा कि गाड़ी का तिरपाल फटा हुआ था। जब उसने अंदर रखी पेटियों की गिनती की, तो लगभग 60 पेटियां गायब मिलीं। चोरी का अंदाजा लगते ही उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल की जांच की जा रही है और चोरों की तलाश के लिए टीमों को लगा दिया गया है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाजमऊ गौशाला क्षेत्र में रात के समय भारी वाहन खड़े रहने से चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। पुलिस की गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।

घटना से शराब कारोबार से जुड़े लोगों में भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में शराब चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

Read More जी जी हिंदू कॉलेज में शिक्षक पर चाकू से हमला, कैंपस में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार