चलती बाईक में आग लगने से मची भदगड़
घर से बाजार में खरीददारी करने आए युवक की चलती बाईक से आग की लपटें निकलते देख वहां चीख पुकार मच गई।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। घर से बाजार में खरीददारी करने आए युवक की चलती बाईक से आग की लपटें निकलते देख वहां चीख पुकार मच गई। लोगों ने मिलकर बाइक की आग पर काबू पाया। आग बुझने पर लोगों ने राहत महसूस की। बाइक को रिपेयर कराने के बाद युवक घर चला गया। थाना एका क्षेत्र के गांव गढ़ी सोनई निवासी सत्यपाल सिंह अपने गांव से बाइक लेकर पाढ़म में खरीददारी करने आया था।
वह बाइक से कस्बा में जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाईक से आग की लपटें निकलने लगी।आग की लपटों को देख लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया। चीख पुकार मचने पर युवक ने बाइक रोक दी। आनन-फानन में लोगों ने सड़क पर पडी मिट्टी से आग को बुझा दिया। आग बुझने पर लोगों ने राहत महसूस की। लोगों ने बताया संभवत: पिलग में फाल्ट होने पर आग लगी थी।

