विद्यालय में चोरी : नौ सौर पैनल उड़ा ले गए चोर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सरकार बिजली देने की बात करती है और चोर बिजली बनाने वाला सिस्टम ही ले जाते हैं। फिर भी व्यवस्था चैन से सो रही है!

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र गांव ठीकरी का प्राथमिक विद्यालय उस अच्छे दिनों की रोशनी को तरस रहा है, जिसका दावा सरकार हर मंच से करती है, शिक्षा को मजबूत बनाने के नाम पर लगाए गए 9 सौर पैनल चोरों ने एक ही रात में उखाड़ लिए और सरकारी सुरक्षा व्यवस्था की पोल पूरा गांव देख रहा है। यह घटना सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य पर सीधा प्रहार है। जिन कमरों में कभी सौर ऊर्जा से उजाला भरता था, वहां अब अंधेरा और व्यवस्था की विफलता का साया मंडरा रहा है।

शुक्रवार सुबह शिक्षिका रेखा देवी जब स्कूल पहुंचीं, तो कक्षाओं में पसरा गहरा अंधेरा यह याद दिला रहा था कि सरकारी योजनाएं भाषणों में चमकती हैं, जमीन पर नहीं छत पर पहुंचकर उन्हें पता चला, पूरा सोलर प्लांट चोर ले गए और सुरक्षा व्यवस्था सोती रह गई। ग्राम प्रधान और पुलिस तो मौके पर आए, लेकिन कार्रवाई वही पुरानी,एफआईआर की फाइल चमकती है, लेकिन स्कूल की छत से रोशनी गायब? ग्रामीणों ने सरकार और पुलिस पर तीखा प्रहार करते हुए कह की जब बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाए गए पैनल भी सुरक्षित नहीं, तो सरकार ‘शिक्षा सुधार’ का ढोल किस मुंह से पीटती है?

उन्होंने तंज कसते हुए कहा बच्चों को उजाला देना था लेकिन यहां तो अंधेरे की फाइलें ही बढ़ रही हैं। सरकार बिजली देने की बात करती है और चोर बिजली बनाने वाला सिस्टम ही ले जाते हैं। फिर भी व्यवस्था चैन से सो रही है! एक बुजुर्ग ग्रामीण ने दर्द भरे लहजे में कहा हमने सोचा था रोशनी आएगी, पढ़ाई बढ़ेगी पर लगता है बच्चों का भविष्य भी सरकार की तरह अंधेरे में ही भटक रहा है। विद्यालय आज भी अंधेरे में है, बच्चें पढ़ाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं, भोजपुर पुलिस ने अज्ञात के. खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

संबंधित समाचार