नगला सदासुख गुदाऊ में कुएं में गिरे कुत्ते के बच्चों को ग्रामीणों व पुलिस ने बचाया
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला सदासुख गुदाऊ गांव में मानवता की मिसाल देखने को मिली। गांव में बंद पड़े एक कुएं में चार कुत्ते के बच्चे गिर गए।
नेशनल एक्सप्रेस, फ़िरोज़ाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला सदासुख गुदाऊ गांव में मानवता की मिसाल देखने को मिली। गांव में बंद पड़े एक कुएं में चार कुत्ते के बच्चे गिर गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसी दौरान गांव की रहने वाली सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष इंद्रवती यादव को सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचीं।
उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो पिल्ले कुएं में अंदर फंसे रह गए।कड़ी मशक्कत के बाद भी जब उन्हें बाहर निकालना संभव नहीं हुआ, तो उन्होंने थाना लाइनपार पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लगातार प्रयास कर कुएं में फंसे दोनों बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने पुलिस व इंद्रवती यादव के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।

