अलीपुर निवासियों ने पीडब्लूडी अफसरों पर लगाया नाली निमार्ण में पक्षपात का आरोप
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि जिस प्रकार अब निर्माण हो रहा है उससे नाली में जल भराव हमेशा बना रहेगा तथा जल सड़ता रहेगा। जिससे तमाम बीमारियाँ फैलने का भय बना रहेगा और गाँव वालों के लिए यह समस्या आजीवन बन जायेगी।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। गांव अलीपुर में पीडब्लूडी अफसरों और ठेकेदारों द्वारा नाली निर्माण का ढलान पोखर की ओर न जाकर विपरीत दिशा में कर पक्षपात रूप से कराये जाने का अरोप लगाया है, ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र डीएम अतुल वत्स को दिया है।
डीएम को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि दिनांक चार अक्टूबर उन्होंने एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी संख्या- 30075725000555 था। मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार पीडब्लूडी एक्स-ईन ने तालाब की ओर ढलान का लेवल निकालकर संभव जल निकास तालाब की ओर करने के निर्देश दिए थे। वर्तमान में समस्या यह है कि विभागीय जेई ने निर्माण के दौरान एक भी दिन गाँव में म पहुंचना जरूरी नहीं समझा। निर्माण कार्य को पक्षपात पूर्ण तरीके से निर्माण कर रहे ठेकेदार और मजदूरों का गलत व्यबहार एससी एसटी तथा सरकारी कार्य में बाधा डालकर घाटा लगवाने जैसी धमकी दी जाती हैं। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि जिस प्रकार अब निर्माण हो रहा है उससे नाली में जल भराव हमेशा बना रहेगा तथा जल सड़ता रहेगा। जिससे तमाम बीमारियाँ फैलने का भय बना रहेगा और गाँव वालों के लिए यह समस्या आजीवन बन जायेगी।
ग्रामीणों ने डीएम से सही निर्माण कार्र कराने की गुहार लगाई है। शिकायत करने वालों में ब्रजमोहन शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, ओमप्रकाश, आशू, राधाकृष्ण, रामगोपाल शर्मा, वीकेश कुमार, श्रीकृष्ण, हरीओम, संतोष कुमार, राजकुमार, राजाराम, रिंकू, हाकिम, दीपांश, राकेश, सुरेश चंद्र, सुशीला देवी, रंजना देवी, शशि देवी, वबिता देवी, हरीश देवी, गीता आदि मौजूद थे।

