खाद के गड्ढों की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कराने को आमदा ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद की तहसील टूंडला के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसायनी विकासखंड फिरोजाबाद में विवाद का मामला सामने आया है

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद की तहसील टूंडला के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसायनी विकासखंड फिरोजाबाद में विवाद का मामला सामने आया है बताया गया कि सदर ब्लॉक ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव व उनके भाई ओपी यादव द्वारा ग्राम पंचायत में प्रशासन द्वारा दबंग भू माफियों द्वारा कब्जा मुक्त कराकर सुरक्षित की गई भूमि पर फिर से उन्हीं भूमाफिया लोगों को कब्जा कराने की नियत से अवैध रूप से रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था। 

जिसकी जानकारी पूर्व में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र देने वाले लोगों ने गुरुवार को प्रधान प्रतिनिधि ताराचंद्र को दी तथा उन्होंने मौके पर पहुंचकर जब कार्य रोकने को कहा गया तो वहां काम कर रहे लोगों ने काम बंद न करने की बात कही जिसपर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव के भाई ओपी यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यह रास्ता बनाना हमारी प्रस्टेज़ है रास्ता निर्माण कार्य नहीं रुकेगा तो प्रधान प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल से संपर्क किया गया। 

जिसपर क्षेत्रीय लेखपाल नरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद रास्ता निर्माण कार्य रोका गया तथा शुक्रवार को उक्त रास्ते के निर्माण के लिए ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव व उनके भाई ओपी यादव मौके पर पहुंचे और प्रधान प्रतिनिधि ताराचंद्र को बुलाया और रास्ता कार्य कराने के लिए दबाव देने लगे तथा जब प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि आप खाद के गड्ढों पर रास्ता किस आधार पर बना सकते हैं। 

तो ब्लॉक प्रमुख व उनके भाई भड़क गए और बोले जाओ अब एसडीएम या डीएम कोई भी आ जाए कल रास्ता डाला जाएगा और कोई रोकने नहीं आएगावहीं प्रधान प्रतिनिधि ने उनके द्वारा उनको तथा उनके पुत्र को धमकी भी दी हैं कि अगर कोई रुकावट पैदा करोगे तो आपके लिए ठीक नहीं होगा वहीं कहा गया कि दलित हो वही रहो हमको कमजोर न समझो। 

Read More तहसील में हुई शोकसभा, दी श्रद्धांजलि

सम्मान से नहीं होगा समझौता , जातिगत शौषण पर होगा आंदोलन -- विपिन कुमार 

Read More अपना दल (एस) की मासिक बैठक सम्पन्न, बूथ स्तर पर संगठन मज़बूत करने का आह्वान

वहीं ब्लॉक प्रमुख द्वारा अवैध कब्जा कराने के मामले को लेकर प्रधान के देवर व समाजसेवी विपिन कुमार पत्रकार ने बताया कि सम्मान की लड़ाई में समझौता नहीं होगा तथा हम संविधान को मानने वाले लोग हैं संवैधानिक रूप से हम चाहते हैं कि उक्त जमीन ग्राम पंचायत की है जिसको पूर्व में प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया था तथा अभी वर्तमान में उस खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जा होने से प्रशासन रोके।

Read More कानपुर से 42 लाख की ठगी में जेल भेजा गया शातिर इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी का कच्चा चिट्‌ठा खुला 

वहीं उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उनके द्वारा अपने समाज के कई संगठनों व नेताओं से वार्ता की गई है और अगर बात जातिगत शौषण की होगी तो अधिकारी कार्यवाही नहीं करेंगे तो हमारे द्वारा अपने लोगों के साथ मिलकर शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो वह भी किया जाएगा जिसके लिए हमारे संगठनो व नेताओं से हमें पूरी तरह सहयोग का आश्वासन भी मिला।IMG-20251212-WA0008

संबंधित समाचार