डीआरबी इंटर कॉलेज में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

खेल प्रेमियों की उमड़ी भीड़, उत्साह के साथ शुरू हुई प्रतियोगिताएं

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। डीआरबी इंटर कॉलेज के विशाल खेल मैदान में आर.के. जैन अग्रवाल मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. विकास कुमार शर्मा (डायरेक्टर, फोकस ग्रुप) ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, मैच का टॉस कराया और रिबन काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक आरंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं तथा नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में कमलकांत वार्ष्णेय, सुजीत पचौरी, संजय ग्रोवर, मोनू अग्रवाल, सौरभ चंद्र, दीपक गुप्ता, शेखर कश्यप, राहुल कुमार और वैभव जैन सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। पूरे समारोह का संचालन और लाइव कमेंट्री सुनील मीणा ने संभाली, जिन्हें दर्शकों ने उनके रोचक अंदाज के लिए खूब सराहा।

आयोजक समिति ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टूर्नामेंट केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का माध्यम है। अंत में संयोजक सौरभ जैन और समिति सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। उद्घाटन मैच के साथ टूर्नामेंट की प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Read More बम की धमकी के बाद इंडिगो की मदीना से हैदराबाद की उड़ान को अहमदाबाद में उतारा गया

संबंधित समाचार