पचास वर्षीय महिला मोनी पांडेय ने घर के किचन में खुद को बंद कर आग लगाई

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

घटना के समय मोनी घर पर अकेली थीं। पति सत्य प्रकाश खेत पर काम कर रहे थे। बेटी नव्या स्कूल गई थी और सौतेली बेटियां शादी और रिश्तेदारी में थीं। बेटा कार्तिकेय उन्नाव में नौकरी करता है और कई महीनों से वहीं रह रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। कानपुर में सोमवार सुबह 50 वर्षीय महिला मोनी पांडेय ने घर के किचन में खुद को बंद कर आग लगा ली। धुआं उठता देख पड़ोसियों ने पति को सूचना दी। जब तक लोगों ने दरवाजा तोड़ा, उसकी मौत हो चुकी थी। घटना बिल्हौर के बैड़ी अलीपुर गांव की है।

घटना के समय मोनी घर पर अकेली थीं। पति सत्य प्रकाश खेत पर काम कर रहे थे। बेटी नव्या स्कूल गई थी और सौतेली बेटियां शादी और रिश्तेदारी में थीं। बेटा कार्तिकेय उन्नाव में नौकरी करता है और कई महीनों से वहीं रह रहा है।

सुबह करीब 11 बजे पड़ोसियों ने घर से उठता धुआं देखा और तत्काल सत्य प्रकाश को खबर दी। पड़ोसी भी घर पहुंचे, किचन का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से घना धुआं निकल रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर मोनी झुलसी हालत में मिलीं। वह दम तोड़ चुकी थीं। आशंका है कि मोनी ने डीजल डालकर खुद को आग लगाई।

Read More अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर खेलकूद व संस्कृति कार्यक्रम

मानसिक रूप से परेशान थी, इलाज भी चल रहा था

Read More मुरादाबाद में बीएलओ सर्वेश सिंह की आत्महत्या पर सामाजिक संगठनों में नाराजगी, शिवसेना ने उठाए गंभीर कदम

पति ने बताया कि मोनी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थीं और उनका स्वभाव बेहद चिड़चिड़ा हो गया था। उनका इलाज भी चल रहा था। घर में सिंचाई के लिए रखा डीजल डालकर उसने खुद को जलाया। गांव में चर्चा है कि मोनी अक्सर गुस्से में रहती थीं। माना जा रहा है कि किसी बात पर नाराज होकर उसने सुसाइड किया।

Read More खण्ड शिक्षाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 

थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने टीम के साथ जांच की, सबूत भी जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी।

संबंधित समाचार