कानपुर से 42 लाख की ठगी में जेल भेजा गया शातिर इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी का कच्चा चिट्‌ठा खुला 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कानपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि शातिर ने दुनियाभर के 700 लोगों से करीब 1500 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया। अलग-अलग देशों के लोग लगातार कानपुर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। कानपुर से 42 लाख की ठगी में जेल भेजा गया शातिर इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी का कच्चा चिट्‌ठा खुला तो पुलिस भी दंग रह गई। जिसे एक मामूली-सा ठग समझकर 30 नवंबर को जेल भेजा था, वो इंटरनेशनल ठग निकला।

कानपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि शातिर ने दुनियाभर के 700 लोगों से करीब 1500 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया। अलग-अलग देशों के लोग लगातार कानपुर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। सोमवार को दुबई से 3 लोग शिकायत करने पुलिस कमिश्नर कानपुर के पास पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर ने दो लोगों की एप्लिकेशन पर देर रात ठगी की FIR दर्ज कराई है। ठगी का बिजनेस मॉडल समझने के लिए ठगी के शिकार दुबई से पहुंचे हीरा कारोबारी विशाल नितिन कोंडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि किस तरह से इसने लोगों को ठगा शातिर का बिजनेस मॉडल क्या था? कैसे अभिनेताओं का चेहरा दिखाकर भरोसा जीता और विदेश में बसे भारतीय मूल के लोगों को अपना निशाना बनाया। ये शातिर चार्ल्स शोभराज और नटवरलाल से भी आगे निकला। 

मूल रूप से मुंबई निवासी और अब मौजूदा समय में दुबई के रहने वाले हीरा कारोबारी विशाल नितिन कोंडिया ने बताया- शातिर ठग ने दुबई में ब्लूचिप समेत कई कंपनियां बना रखी थीं। अपनी कंपनियों के प्रमोशन में फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली जैसे लोगों को बताया कि ये सिर्फ प्रमोटर नहीं बल्कि कंपनी के इन्वेस्टर भी हैं।

Read More पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे दबोचे, अवैध हथियार व लूटा मोबाइल बरामद

जितनी भी रकम निवेश करेंगे, कंपनी ढाई से साढ़े तीन प्रतिशत महीने में बतौर ब्याज रिटर्न देगी। यह लोगों को रिटर्न भी देती थी और लोगों पर इसी तरह भरोसा जमाकर अरबों रुपए लूटकर भाग निकला। विशाल नितिन ने बताया कि शातिर ने सिर्फ दुबई से ही नहीं अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, जापान समेत कई देशों के निवेशकों को ठगा है।

Read More पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में FIR दर्ज होने के विरोध में शिक्षक-कर्मचारियों ने किया जमकर प्रदर्शन

शातिर ने बताया था कि उसकी कंपनी अमेरिका में भी रजिस्टर्ड है। दुबई शेयर मार्केट में भी उसकी कंपनी आने वाली है। इसलिए पहले 1 लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ रुपए निवेश किया था। मेरे एक दोस्त ने बताया था कि कंपनी का समय पर पे-आउट मिल रहा है।

Read More एसआईआर की रफ्तार तेज: एसडीएम अंकित वर्मा खुद बाइक से कर रहे मैदानी निरीक्षण

संबंधित समाचार