टूंडला रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता, बिछड़ा मासूम मां से मिलाया गया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बच्चे के साथ एक बैग भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम सूफियान (उम्र 07 वर्ष) तथा पिता का नाम गुड्डू बताया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। जीआरपी थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मिशन शांति/ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत रेलवे पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक 7 वर्षीय मासूम को उसके परिजनों से मिलवा दिया।

मामला पीएफ नंबर 03/04 का है, जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और महिला हेड कॉन्स्टेबल सरोज देवी ने एक नाबालिग बच्चे को गौमती एक्सप्रेस से उतारकर सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। बच्चे के साथ एक बैग भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम सूफियान (उम्र 07 वर्ष) तथा पिता का नाम गुड्डू बताया।

स्कूल का नाम पूछने पर उसने अंसार पब्लिक स्कूल होना बताया, किंतु अपने पते की विस्तृत जानकारी नहीं दे सका। सूचना मिलने के बाद परिजनों को थाना बुलाया गया, जहां बच्चे को उसकी मां तरन्नुम के सुपुर्द कर दिया गया। मासूम को सुरक्षित पाकर परिवार अत्यंत प्रसन्न हुआ और जीआरपी टूंडला की तत्परता व मानवीय कार्य की भरपूर प्रशंसा की गई।

संबंधित समाचार