रामबाग में मातम पुजारी परिवार की इकलौती बेटी ने निभाया फर्ज मां को दी मुख्गनि चार साल पहले पिता को भी दी थी मुख्गनि

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद नेहा शर्मा ने अपनी माता को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया। डॉक्टरों ने प्रयास के बावजूद उन्हें बचाने में असमर्थ रहे और उर्मिला शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को सीता आश्रम श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, चंदौसी। शहर के रामबाग क्षेत्र स्थित वेणु गोपाल मंदिर के पुजारी श्यामा आचार्य के परिवार में मंगलवार को गहरा शोक छा गया। उनके घर की गृहिणी उर्मिला शर्मा (65) का सोमवार शाम अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना की खबर पूरे मोहल्ले में फैलते ही शोक और अफसोस की लहर दौड़ गई।

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद नेहा शर्मा ने अपनी माता को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया। डॉक्टरों ने प्रयास के बावजूद उन्हें बचाने में असमर्थ रहे और उर्मिला शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को सीता आश्रम श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। भारी भीड़ और शोकाकुल माहौल में उनकी इकलौती बेटी नेहा शर्मा, जिनकी शादी शहर के मोहल्ला गीता कालोनी में हुई है, ने पूरी धार्मिक विधियों के अनुसार अपनी मां को मुखाग्नि दी। यह दृश्य स्थानीय लोगों के लिए भावनाओं से भरा और प्रेरणादायक रहा। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा ने माता-पिता के अंतिम संस्कार में यह जिम्मेदारी निभाई हो।

चार वर्ष पूर्व पिता श्यामा आचार्य के निधन पर भी नेहा ने ही उन्हें मुखाग्नि देकर समाज में बेटियों के महत्व और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया था। इस मौके पर उपस्थित लोग नेहा के साहस, संस्कार और परिवार के प्रति समर्पण की जमकर प्रशंसा कर रहे थे। परिवार और स्थानीय लोगों ने कहा कि नेहा ने दो बार यह साबित कर दिया कि बेटियां भी परिवार और समाज के महत्वपूर्ण संस्कारों को निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

इस घटना से पूरे रामबाग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाके में सुबह से श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में पड़ोसी, स्थानीय गणमान्य लोग और मंदिर के अनुयायी शामिल हुए। लोग ने अपनी श्रद्धा और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नेहा ने अपने माता-पिता के प्रति अटूट प्रेम और धर्म के पालन का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Read More मुरादाबाद : मुख्यमंत्री दौरे पर महिला का सर्किट हाउस के बाहर हंगामा, भोजपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

संबंधित समाचार