सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान वार्डो में गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पदम सिंह को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, रामपुर। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ओपीडी, कंगारू मदर सेंटर, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, एक्स- रे रूम, प्रेरणा कैंटीन आदि की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान वार्डो में गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पदम सिंह को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
वही ड्यूटी पर गैरहाजिर कर्मियों से उनके अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही साथ ओपीडी का पर्चा बनाने के लिए ओपीडी के पास ही कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं महिला मरीजों से बातचीत करते हुए उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान सीएचसी स्टाफ में खलबली मची रहीं।

