महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया जहर देने का आरोप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

परिजनों के अनुसार, उन्होंने तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सक को दिखाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद के साई हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में उसे ब्राइट स्टार हॉस्पिटल, थाना में भर्ती कराया गया।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, मुरादाबाद। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के बुद्ध बाजार निवासी सलमान अली ने अपनी बहन शाइस्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, शाइस्ता की शादी 24 नवंबर 2020 को संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र के युवक नदीम के साथ हुई थी। सलमान का दावा है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहा था।

आरोप है कि परिवार वाले 30 लाख रुपये की लगातार मांग कर रहे थे और कई बार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था। सलमान अली ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह करीब 4:30 बजे शाइस्ता का फोन आया, जिसमें उसने रोते हुए बताया कि ससुरालवालों ने नदीम के साथ मिलकर उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया है। कॉल कटने के बाद परिजन तत्काल उसकी ससुराल पहुंचे, जहां शाइस्ता बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी मिली।

परिजनों के अनुसार, उन्होंने तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सक को दिखाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद के साई हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में उसे ब्राइट स्टार हॉस्पिटल, थाना में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More प्राथमिक शिक्षक संघ ने BLO सर्वेश को दी नम आँखों से विनम्र श्रदांजलि

मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पाकबड़ा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More उप्र : नोएडा में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में आईआईटी-जोधपुर के प्रोफेसर को 10 साल की सजा

संबंधित समाचार