मतदाता सूची पुनरीक्षण में त्रुटिरहित मैपिंग के निर्देश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ द्वारा ऐप के माध्यम से चिन्हित मृतक मतदाताओं के सत्यापन में जरा-सी गलती भी भविष्य में गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। ऐसे में सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे हर संदिग्ध प्रविष्टि का स्वयं क्रॉस-वेरिफिकेशन करें।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने तहसील सभागार में सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची की मैपिंग कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत और पूर्णतः त्रुटिरहित की जाए।

जिले में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत पुराने अभिलेखों का सत्यापन, शुद्धिकरण तथा मृत मतदाताओं की सही मार्किंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ द्वारा ऐप के माध्यम से चिन्हित मृतक मतदाताओं के सत्यापन में जरा-सी गलती भी भविष्य में गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। ऐसे में सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे हर संदिग्ध प्रविष्टि का स्वयं क्रॉस-वेरिफिकेशन करें।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 2003 की मूल मतदाता सूची को आधार बनाते हुए 2025 की प्रचलित सूची का व्यापक मैपिंग एवं सत्यापन कार्य किया जा रहा है। बीएलओ को एप पर मैपिंग, गलत प्रविष्टि के अनमैप, संतान जोड़ने की प्रक्रिया तथा वेरीफिकेशन से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई।

बैठक में उप जिला अधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।

Read More मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता सम्मेलन आयोजित

संबंधित समाचार