कानपुर को बड़ी सौगात : नौबस्ता–हमीरपुर मार्ग पर बनेगा 112 किमी लंबा एलिवेटेड हाईवे
4000 करोड़ रु की परियोजना से दिल्ली–मुंबई यात्रा होगी आसान, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा मार्ग
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। शहर से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने कानपुर–नौबस्ता–हमीरपुर मार्ग पर 112 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। लगभग 4000 करोड़ रुपये की इस विशाल परियोजना को क्षेत्र में यातायात और आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है।
यह एलिवेटेड हाईवे कानपुर के नौबस्ता से शुरू होकर महोबा, कबरई, घाटमपुर और हमीरपुर के रास्ते बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इसके बनने से कानपुर से दिल्ली और मुंबई की यात्रा और भी तेज, सुरक्षित और सुगम हो जाएगी। भारी ट्रैफिक से जूझ रहे नौबस्ता–हमीरपुर रोड पर वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
मौरंग–बालू ट्रकों के दबाव से मिलेगी मुक्ति
हमीरपुर, कबरई और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मौरंग-बालू के ट्रक गुजरते हैं, जिससे वर्तमान सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। एलिवेटेड हाईवे बनने से इन भारी वाहनों का दबाव काफी कम होगा।महोबा, घाटमपुर और हमीरपुर को मिलेगा विशेष लाभ
हाईवे पर चढ़ने और उतरने के लिए महोबा, घाटमपुर और हमीरपुर में रैंप बनाए जाएंगे। इससे इन जिलों के साथ-साथ आसपास की आबादी को भी सुगम यातायात सुविधा मिलेगी।
93 गांवों में भूमि अधिग्रहण
परियोजना के लिए 1139 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित है, जिसमें कानपुर नगर व देहात के 49 गांव, हमीरपुर के 35 और महोबा के 9 गांव शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस एलिवेटेड हाईवे का निर्माण कराएगा।विकास की नई राह। परियोजना के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। छतरपुर और भोपाल की ओर जाने वाले वाहनों को भी सुगमता मिलेगी। 2021 में केंद्र सरकार इस परियोजना को मंजूरी दे चुकी है और अब यह योजना धरातल पर उतरने जा रही है। बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र के लिए यह एलिवेटेड हाईवे एक मील का पत्थर साबित होगा।

