जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना
पति की मृत्यु की सूचना लगते ही उनकी पत्नी प्रेमवती ने भी दम तोड़ दिया, जिससे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। ग्राम कुम्हरिया चकफेरी में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह पंवार के भाई स्व. इकबाल सिंह पंवार एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रेमवती के दुखद निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने गुरुवार को पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। तंवर ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुखद समय में पूरा संगठन परिवार के साथ खड़ा है।
बताया गया कि इकबाल सिंह पंवार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उनका निधन हो गया। पति की मृत्यु की सूचना लगते ही उनकी पत्नी प्रेमवती ने भी दम तोड़ दिया, जिससे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिवंगत दंपत्ति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से परिवार को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पति पिंटू भाटी, अंकुर चौहान, मोनू यादव, शनि चौहान, विजय सिंह पंवार, मोहित कुमार, अनुज राणा, अंकुर नागर, विपिन कुमार, आयुष चौधरी, विचित्र भाटी, सोनू भड़ाना, मनोज शर्मा, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

