कैनविज कांड : ठगी शिकायतों की बाढ़ ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कन्हैया ने ठगा नहीं
कैनविज़ ग्रुप पर लाखों की ठगी का एक और आरोप,शाहजहाँपुर की महिला ने बरेली में दर्ज कराई शिकायत हत्या की धमकी का भी गंभीर आरोप।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बरेली/शाहजहाँपुर। तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पोटरगंज निवासी सुनैना गुप्ता पत्नी प्रिंस गुप्ता ने कैनविज़ इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों के चेयरमैन, डायरेक्टरों व सहयोगियों पर करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनियाँ बनाकर निवेशकों से रुपये हड़पने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थिनी के अनुसार, कन्हैया गुलाटी, उनकी पत्नी राधिका गुलाटी, पुत्र गोपाल गुलाटी,कृष्णा गुलाटी माँ मधु गुलाटी तथा उनसे जुड़े आशीष महाजन,किमि राना अमित महेन्द्र सूर्यप्रकाश,जगतपाल मौर्य,ओमप्रकाश मौर्य सुरेश चन्द्र कुशवाहा अनूप गुप्ता, संजीव बाधवा और पाँच अन्य अज्ञात व्यक्ति कंपनी समूह की विभिन्न कंपनियों के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
सुनैना गुप्ता ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने कैनविज बिल्स बैली, हृदयपुर (फरीदपुर, बरेली) में 750 वर्ग मीटर भूमि बेचने का प्रस्ताव रखा और कॉलोनी को बीडीए से एप्रूव्ड बताया। इस पर प्रार्थिनी ने चेक व नकद मिलाकर कुल 73,87,226 रुपये कंपनी को दे दिए। लेकिन जब बैनामा कराने की बात आई तो आरोपियों ने यह कहकर टाल दिया कि कॉलोनी का बीडीए अनुमोदन अभी लंबित है। बाद में रुपये वापस मांगने पर कंपनी ने चेक तो दिए, लेकिन खाताबंद होने के कारण सभी चेक बाउंस हो गए।
फर्जी वेबसाइट, कंपनी और MLM के नाम पर देशभर में ठगी का आरोप
प्रार्थिनी ने कहा कि कैनविज़ समूह फर्जी कागज़ात, कूट रचित वेबसाइट, और मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर देशभर के लोगों को “आर्थिक लाभ” का लालच देकर हजारों करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है और इन पैसों को दुबई आदि देशों में निवेश किया जा रहा है।
धमकी देकर आवाज दबाने की कोशिश
सुनैना गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई वापिस माँगी तो आरोपी पक्ष ने उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुरोध किया।

