जनपद में साइबर क्राइम की बाढ़ लगातार सामने आ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

फर्जी UPI के जरिए महिला के खाते से 5.98 लाख उड़ाए, साइबर ठगों ने एक ही दिन में खाली किया बैंक बैलेंस।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बरेली। मठ कल्यानपुर निवासी निर्मला गंगवार पत्नी मोहित गंगवार के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने फर्जी UPI लेन-देन के माध्यम से लगभग 5,98,400.69 रुपये की बड़े स्तर पर ऑनलाइन ठगी कर ली।

निर्मला गंगवार, जो एच.डी.एफ.सी. बैंक कर्मचारी नगर शाखा बरेली में बचत खाता संख्या 50100349316910 की खाता धारक हैं, ने बताया कि दिनांक 13 सितंबर को उनके खाते से धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से कई ट्रांजैक्शन किए गए। इनमें 90,000 रुपये, 99,999 रुपये, 99,999 रुपये, 99,999 रुपये, 10 रुपये, 24,898.24 रुपये, 1,44,469.32 रुपये, 39,014.35 रुपये, 1.78 रुपये व 10 रुपये शामिल हैं।

पीड़िता के अनुसार यह संपूर्ण ठगी फेक UPI आईडी बनाकर की गई है। घटना के संबंध में निर्मला गंगवार ने 14 सितंबर को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसका ACK जारी हुआ है। पीड़िता ने पुलिस व साइबर सेल से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए उनकी धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।

संबंधित समाचार