नेशनल हाईवे-9 पर घना कोहरा, यातायात ठप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कोहरे की वजह से आमजन के जीवन पर भी असर पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और सब्जी मंडी के व्यापारियों को घने कोहरे में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। गुरुवार सुबह अमरोहा में सर्दी के सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। कोहरे की मोटी चादर से दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे नेशनल हाईवे-9 पर वाहनों की रफ्तार थम गई। अचानक बढ़े कोहरे ने सुबह-सुबह यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया। कई वाहन ड्राइवरों ने हेडलाइट व फॉग लाइट का सहारा लेते हुए धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर रुख किया।

हाईवे पर जगह-जगह वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। कोहरे के कारण दूर से वाहन दिखाई न देने पर टक्कर की आशंका बढ़ गई। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी और चालकों से गति नियंत्रित रखने, डिपर लाइट का उपयोग करने व सुरक्षित दूरी बनाकर चलने की अपील की।

कोहरे की वजह से आमजन के जीवन पर भी असर पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और सब्जी मंडी के व्यापारियों को घने कोहरे में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है। प्रशासन ने लोगों को सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

संबंधित समाचार