जीआईएस, डाटा फीडिंग और मैपिंग प्रगति रिपोर्ट : डीएम ने की जनोपयोगी कार्यों की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में निर्माण कार्यों को करने वाली फर्म मानक के अनुरूप रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जिले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के स्तर से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ साथ जलकर और गृहकर की वसूली प्रक्रिया को ई नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से स्थानीय निकाय क्षेत्रों में प्रभावी बनाने के लिए जीआईएस, डाटा फीडिंग और मैपिंग कार्य की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों से प्राप्त विभिन्न जनोपयोगी कार्यों से संबंधित प्रस्तावों पर भी चेयरमैन और अधिशासी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और जरूरी कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में निर्माण कार्यों को करने वाली फर्म मानक के अनुरूप रजिस्टर्ड होनी चाहिए साथ ही प्रत्येक कार्य की निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने में भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि साफ सफाई और आमजन की सुविधा के दृष्टिगत स्थानीय निकायों में मौजूद संसाधनों का भरपूर उपयोग किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता के आधार पर लाभार्थी के चयन में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाए।
आमजन के स्तर से शिकायत प्राप्त होने पर गंभीरता पूर्वक जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक के दौरान स्थानीय निकायों के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

