तालाब पर अवैध कब्ज़ा: शीतला सराय में बढ़ा ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क–गली में भर रहा पानी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पुत्र सहित कई लोगों द्वारा तालाब को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, गंगेश्वरी। विकासखंड क्षेत्र के गांव शीतला सराय में तालाब पर अवैध कब्ज़े को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। राजस्व अभिलेखों में गांव के बीचोंबीच स्थित यह तालाब लगभग सात बीघा दर्ज है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार कब्जों के कारण इसका रकबा घटकर एक बीघा से भी कम रह गया है। तालाब का प्राकृतिक जलभराव बंद होने से गांव में जलनिकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
गुरुवार को ग्रामीण तालाब स्थल पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए। उनका कहना है कि तालाब बंद होने से वर्षा व नालों का पानी सड़क और गलियों में भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पुत्र सहित कई लोगों द्वारा तालाब को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तालाब का पानी कब्रिस्तान की भूमि में भर रहा है, जिससे धार्मिक स्थल प्रभावित हो रहा है। वहीं, सड़कों पर जमा गंदे पानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गांव में हेपेटाइटिस सी के कई मरीज मिलने से लोगों में स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता है।
जितेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, राकेश कुमार, कैलाश सिंह, शौकीन अहमद, नन्हे सिंह, भगवत सिंह, निजामुद्दीन, भूरा, जोगेंद्र सिंह, रोहतास सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने प्रशासन से तत्काल तालाब को कब्जे से मुक्त कराने और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई न होने पर कलेक्ट्रेट पर धरना देने को बाध्य होंगे।

