आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण, अनुज्ञापियों को दिए निर्देश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों को POS मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सासनी गेट, तालाब, बरेली–मथुरा मार्ग सहित विभिन्न मदिरा दुकानों और FL-6 बार अनुज्ञापन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों को POS मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के समय क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर अपनी टीम सहित मौजूद रहे।

संबंधित समाचार