स्वास्थ्य विभाग ने रूदायन में किया बच्चों का टीकाकरण

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टीकाकरण का उद्देश्य बीमारियों से बचाव मजबूत स्वास्थ्य रखना है

टीकाकरण से पोलियो, खसरा और कोविड-19 जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। नवजात शिशुओं, बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त टीके उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्र है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। गांव रूदायन स्थित दुष्यंत सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड जनसेवा केन्द्र पर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसमें टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी टीका लगाया गया।

बुधवार को टीकाकरण का शुभारंभ डब्लूएचओ फील्ड माॅनीटर जितेन्द्र राना ने फीताकाटकर किया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान एक स्वास्थ्य पहल है जिसका उद्देश्य बीमारियों से बचाव के लिए लोगों, खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाना है, और भारत में यह सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम ( के तहत मिशन इंद्रधनुष जैसे विशेष अभियानों के साथ चलाया जाता है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पोलियो, खसरा और कोविड-19 जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं, बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त टीके उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्र है। टीकाकरण में हेपेटाइटिस बी, पोलियो, खसरा, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस, आदि शामिल हैं। इस दौरान करीब चालीस बच्चों का टीकाकरण कियागया। इस दौरान एएनएम श्रीमती ममता, आशा श्रीमती मधु शर्मा, भारती पचैरी आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार