एटीएम उखाड़कर चोरी करने वाले गिरोह का सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में लोकेशेड पुल के पास पीएनबी बैंक के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी 3,08,300 रुपये, फर्जी नंबर प्लेट लगी ब्रेजा कार, एटीएम काटने के उपकरण, 5 मोबाइल फोन, 3 सिम, नेट डिवाइस, 4 एटीएम कार्ड, 4 फर्जी आधार कार्ड, 5 तमंचे, कारतूस, काला स्प्रे पेंट, दो बुर्के, दस्ताने और वूलन कैप बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार 24/25 नवंबर की रात जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी आईसीडी शाखा का एटीएम उखाड़कर ले जाया गया था। एटीएम तोड़कर पैसे निकालने के बाद मशीन अमरोहा के जंगल में मिली थी। मामले में थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज किया गया था और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की थी।8/9 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि वही गिरोह ब्रेजा कार से कांठ रोड क्षेत्र में सक्रिय है और एक और घटना की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने भटावली के पास चेकिंग शुरू की तभी तेज रफ्तार ब्रेजा कार दिखाई दी। रोकने का प्रयास करने पर कार चालक चट्टा पुल की ओर भागा, जहां रेत में फंसते ही कार रुक गई।

कार से निकले बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश अब्दुल मतीन और तंजीम पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि हिफजुर रहमान उर्फ हसनैन, जुबैर खान और नरेश उर्फ फौजी को दबोच लिया गया।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्त में आए सभी आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जिसका सरगना नियामत उर्फ घोड़ा निवासी मेवात, हरियाणा है। वही एटीएम चोरी की प्लानिंग करता है, स्थानीय लड़कों से रैकी कराता है और गिरोह को टारगेट चुनकर भेजता है। गिरोह बुर्का पहनकर सीसीटीवी पर काला स्प्रे कर देता था, फिर ब्रेजा कार से झटका मारकर एटीएम उखाड़ ले जाता था। बाद में गैस कटर से मशीन तोड़कर रकम बांटी जाती थी।वहीं गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।

Read More जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संबंधित समाचार