बिजली का खंबा सड़क के बीचोबीच झुका हुआ खड़ा है
सीता आश्रम रोड शमशान घाट को जाने वाली सड़क में, आसपास घनी बस्ती के पास लगभग चार महीने से हाई पावर वोल्ट लाइन का खंबा सड़क के बीचोबीच झुका हुआ है।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, चंदौसी। सीता आश्रम रोड स्थित नानक चंद आर्दाश इंटर कॉलेज के पास बिजली का खंबा सड़क के बीचोबीच झुका हुआ खड़ा है, हादसे का खतरापन की भनक दे रहा है।
सीता आश्रम रोड शमशान घाट को जाने वाली सड़क में, आसपास घनी बस्ती के पास लगभग चार महीने से हाई पावर वोल्ट लाइन का खंबा सड़क के बीचोबीच झुका हुआ है। लोगों की शिकायत है कि बिजली विभाग, ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री सभी जगह शिकायत के बावजूद भी खंबे को ठीक नहीं किया जा रहा है। हाई वोल्टेज लाइन निकालने के कारण बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है। संबंधित बिजली घर को लोकेशन बताई जाएगी और जल्द ठीक कराया जाएगा।

