दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में सागर शर्मा का मनोनयन, विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान
सागर शर्मा बने दिव्यांगों की आवाज, शहर में हुआ गर्मजोशी से स्वागत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर भी उनका स्वागत किया गया। इस दौरान नगर संघचालक डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में हाथरस से प्रतिनिधित्व मिलने से जिले के दिव्यांगजन से जुड़े मुद्दों के समाधान में मजबूती आएगी।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। नगर की साकेत कॉलोनी निवासी सागर शर्मा को उत्तर प्रदेश दिव्यांग सलाहकार बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है। मनोनयन की जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न संस्थाओं ने उनके आवास पर पहुँचकर पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर भी उनका स्वागत किया गया। इस दौरान नगर संघचालक डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में हाथरस से प्रतिनिधित्व मिलने से जिले के दिव्यांगजन से जुड़े मुद्दों के समाधान में मजबूती आएगी। जिला प्रचारक जयकिशोर ने कहा कि सागर शर्मा ने लंबे समय से दिव्यांगजन की समस्याओं को दूर करने तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सतत कार्य किया है।
सागर शर्मा के सम्मान के लिए शिक्षक संगठन एकजुट के जिला मंत्री पवन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक दल उनके आवास पहुँचा। वहीं सामाजिक संगठन जन सेवार्थ मंच के कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात कर बधाइयाँ दीं।
सागर शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला अभिलेखागार प्रमुख हैं और स्वयं दिव्यांग होते हुए भी वर्षों से दिव्यांगजन के हितों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वह राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज में दिव्यांग सम्मेलन के संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
सम्मान करने वालों में डॉ. पीपी सिंह, भानु, टिंकू राना, पवन शर्मा, शशिकांत यादव, आशीष सेंगर, योगेश बागड़ी, साक्षम पाठक, योगेश पचौरी आदि मौजूद रहे।

