दीपावली पर तीन स्टेशनों पर पुस्तक मेलों का आयोजन हुआ

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कानपुर सेंट्रल, बड़ा चौराहा और मोती झील स्टेशनों पर लगे पुस्तक मेले; एनसीएमसी गोस्मार्ट कार्डधारकों को मिल रही।

कानपुर। कानपुर सेंट्रल, बड़ा चौराहा और मोती झील स्टेशनों पर लगे पुस्तक मेले; एनसीएमसी गोस्मार्ट कार्डधारकों को मिल रही10% विशेष छूट यात्रियों के अनुभव को और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कानपुर मेट्रो ने दीपावली के अवसर पर अपने तीन प्रमुख स्टेशनों—कानपुर सेंट्रल, बड़ा चौराहा और मोती झील—पर डेढ़ माह तक चलने वाले पुस्तक मेलों का आयोजन किया है।

विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित ये मेले नवंबर अंत तक जारी रहेंगे। साहित्य, कला, विज्ञान, वित्तीय प्रबंधन, सामान्य ज्ञान, प्रेरणादायक साहित्य तथा स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों की जीवनियां इन मेलों में उपलब्ध हैं।

बच्चों व किशोरों के लिए शिक्षापरक पुस्तकें, कॉमिक्स, मांगा सीरीज, हैरी पॉटर और सुपरहीरो पुस्तकों के साथ मोटिवेशनल पोस्टर व आकर्षक स्टेशनरी भी प्रमुख आकर्षण हैं।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “इन मेलों का उद्देश्य पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। यात्रियों द्वारा इनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया जा रहा है।

Read More दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कौशल विकास कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

संबंधित समाचार