जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक आयोजित, फल-सब्जी उत्पादन बढ़ाने पर जोर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अनुमोदन हेतु विकास भवन सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी/समीर कुमार)। मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अनुमोदन हेतु विकास भवन सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत निर्धारित विभिन्न लक्ष्यों की समीक्षा की गई और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों का अवलोकन किया, जिनमें नवीन उद्यान रोपण के तहत स्ट्रॉबेरी (4 हेक्टेयर), ड्रैगन फ्रूट (3 हेक्टेयर), बेल (5 हेक्टेयर), करौदा (3 हेक्टेयर), बेर (3 हेक्टेयर) और लीची (2 हेक्टेयर) का रोपण शामिल है। इसके अलावा मसाला क्षेत्र विस्तार हेतु प्याज व लहसुन (4-4 हेक्टेयर), पुष्प क्षेत्र विस्तार (3 हेक्टेयर), संकर शाकभाजी (100 हेक्टेयर), संगध फसलें (1 हेक्टेयर) और जैविक खेती (9 हेक्टेयर) के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के तहत चयनित किसानों को कलस्टर बनाकर लाभान्वित किया जाए, जिससे फसलों में होने वाली बीमारियों के निदान, बाजार में उत्पाद भेजने में सुविधा और किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। अन्य कार्यक्रमों के लिए उन्होंने 'प्रथम आवक-प्रथम पावक' के आधार पर चयन करने के निर्देश दिए।

बैठक में घेराबंदी (5000 मीटर), सब्जियों हेतु मचान (20 हेक्टेयर), मल्चिंग (8 हेक्टेयर), फ्रूट कवर (25 हेक्टेयर), मौनपालन (6 इकाइयाँ), टॉप वर्किंग एवं गैप फिलिंग (3 हेक्टेयर), ट्रैक्टर (03), पॉवर नैपसेक स्प्रेयर (01), ईको फ्रेंडली लाइट ट्रैप (3 हेक्टेयर) और दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण (80 किसान) जैसी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Read More पीएम की मन की बात के 128वां संस्करण में कार्यक्रम आयोजित 

इस महत्वपूर्ण बैठक में कंडारकर कमल किशोर देशभुषण, मुख्य विकास अधिकारी दिगविजय तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रभात कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी के प्रतिनिधि, प्रथम जिला उद्यान अधिकारी अवनीश कुमार और जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Read More प्राथमिक शिक्षक संघ ने BLO सर्वेश को दी नम आँखों से विनम्र श्रदांजलि

संबंधित समाचार