3 खिलाड़ियों ने U19 हेड कोच पर किया हमला, सिर पर 20 टांके और कंधे में फ्रैक्चर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सेडरापेट पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक एस. राजेश ने मीडिया को जानकारी दी कि हेड कोच वेंकेटरमन के माथे पर 20 टांके लगे हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-19 टीम के हेड कोच एस. वेंकेटरमन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तीन स्थानीय क्रिकेटरों ने उन पर हमला किया। घटना 8 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसमें हेड कोच के सिर पर गंभीर चोट आई और उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ।

इस घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीनों खिलाड़ियों के चयन न होने पर वे नाराज थे और इसी नाराजगी में उन्होंने हमला किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सेडरापेट पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक एस. राजेश ने मीडिया को जानकारी दी कि हेड कोच वेंकेटरमन के माथे पर 20 टांके लगे हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। अभी तक आरोपी खिलाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी तलाश जारी है।

बता दें कि कल ही देश के एक अंग्रेज़ी अखबार ने पुदुचरी में क्रिकेट में चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। इस रिपोर्ट में बताया गया कि नकली प्रमाणपत्र बनाकर दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को स्थानीय बताकर टीम में चयन किया जाता है। साथ ही यह भी पता चला कि 2021 के बाद से रणजी ट्रॉफी में पुदुचरी का प्रतिनिधित्व करने वाले केवल पांच खिलाड़ी ही स्थानीय हैं।

Read More हिंदू देवताओं की एआई से निर्मित अश्लील तस्वीरों को प्रसारित करने पर रास में जतायी गयी चिंता

पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन की रिपोर्ट सामने आने के बाद, बीसीसीआई ने इसे गंभीरता से लिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि रिपोर्ट में कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए बोर्ड जल्द ही मामले की जांच करेगा।

Read More वंदे मातरम् की चर्चा पर सवाल उठाने वाले लोगों को अपनी सोच पर विचार करना चाहिए : गृह मंत्री अमित शाह

*पुदुचेरी अंडर-19 टीम के हेड कोच एस. वेंकेटरमण ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तीन स्थानीय क्रिकेटरों के नाम भी उजागर किए, जिनमें शामिल हैं – कार्तिकेयन जयसुंदरम, ए. अरविंदराज और एस. संतोष कुमारन। कार्तिकेयन सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में कुल छह मुकाबले खेले हैं। वहीं अरविंदराज और संतोष कुमारन रणजी ट्रॉफी में पुदुचेरी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Read More एसआईआर पर रोक लगे, नागरिकता तय करने का अधिकार निर्वाचन आयोग का नहीं: दयानिधि मारन

वेंकेटरमण ने अपनी शिकायत में भरतिदासन पुदुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी. चंद्रन पर हमले को भड़काने का आरोप भी लगाया है।वेंकटरमण ने अपनी शिकायत में कहा है कि 8 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 11 बजे, नेट्स में अभ्यास के दौरान, अचानक क्रिकेटर कार्तिकेयन, अरविंदराज और संतोष कुमारन आए और उन्हें गालियाँ देने लगे। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी चयन न होने से नाराज थे और इसी वजह से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

वेंकटरमण ने बताया कि अरविंदराज ने उन्हें पकड़ लिया, जबकि कार्तिकेयन ने संतोष कुमारन के पास से बैट उठाकर उन्हें मारने की कोशिश की। कोच ने आगे कहा कि खिलाड़ियों ने उन्हें यह कहते हुए मारा कि चंद्रन ने बताया था कि अगर वे उन्हें पीटेंगे तभी उन्हें मौका मिलेगा।कुल मिलाकर, इस घटना ने पुदुचेरी क्रिकेट की साख को ठेस पहुँचाई है, और बीसीसीआई इस मामले में कड़े कदम उठाने पर विचार कर सकता है।

संबंधित समाचार