सिनेमा में धर्मेंद्र के योगदान को हमेशा मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा: राहुल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा।

नयी दिल्ली, भाषा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।’’

संबंधित समाचार