ईडी ने कोलकाता में आई-पीएसी कार्यालय में छापेमारी की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पीएसी और इसके निदेशक प्रतीक जैन के परिसरों पर धनशोधन की जांच के तहत तलाश अभियान चलाया।

नयी दिल्ली/कोलकाता, भाषा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पीएसी और इसके निदेशक प्रतीक जैन के परिसरों पर धनशोधन की जांच के तहत तलाश अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि जैन ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पीएसी) के सह-संस्थापक हैं। वह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी द्वारा कुछ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैन के आवास पर पहुंचीं और ईडी की कार्रवाई की निंदा की।आई-पीएसी की स्थापना राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले की थी।इस फर्म ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ काम किया था।

संबंधित समाचार